सीकर। जिले के उद्योग नगर थाना इलाके में तेज रफ्तार थार गाड़ी ने स्टूडेंट को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर बिजली के पोल को तोड़कर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीकर की मैट्रिक्स कोचिंग के डायरेक्टर वीरेंद्र ढाका ने सीकर के उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 7 जनवरी को दोपहर 1:15 से 1:30 बजे के बीच कोचिंग के स्टूडेंट्स कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए आ रहे थे। काफी स्टूडेंट पैदल चल रहे थे। इसी दौरान एक हरियाणा नंबर की थार गाड़ी HR 26 FQ 6796 आई। जिसने तेज रफ्तार और लापरवाही से स्टूडेंट अंकित पुत्र बलवान के पीछे से पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे अंकित घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद थार गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को मौके से लेकर फरार हो गया।
यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसमें देखा जा सकता है कि थार गाड़ी पीछे से आती है। जो अंकित को टक्कर देती है। जिससे अंकित का पैर गाड़ी के टायर के नीचे चला जाता है। पास मौजूद अन्य स्टूडेंट अंकित को उठाते हैं। इसके बाद थार गाड़ी को ड्राइवर गाड़ी को पीछे लेता है। और फिर तेज रफ्तार में आगे आकर कोचिंग के सामने की तरफ लगे बिजली के पोल को तोड़ते हुए आगे चल जाता है।
मामले में उद्योग नगर SHO इंस्पेक्टर सुरेंद्र देगड़ा का कहना है कि फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में गाड़ी के नंबरों के आधार पर तलाश की जा रही है। दोषी गाड़ी चालक को पकड़ते हुए गाड़ी को जब्त किया जाएगा।
आपको बता दें कि जिस पिपराली रोड इलाके में यह घटना हुई है। वहां दर्जनों कोचिंग संचालित होती है। रोजाना रास्ते से हजारों स्टूडेंट्स का निकलना होता है। ऐसे में यदि गाड़ी की रफ्तार और तेज होती तो कई स्टूडेंट घायल हो सकते थे।
रेंट पर गाड़ियां देने वाले सेंटर भी संचालित
आपको बता दें कि सीकर में रेंट पर गाड़ियां देने वाले कई सेंटर है। जो पैसों के लालच में नाबालिग लड़कों को भी गाड़ियां किराए पर दे देते हैं। इससे पहले भी शहर में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब आरोपियों ने वारदात में रेंट की गाड़ी इस्तेमाल की थी।
घटना के बाद 8 घंटे बिजली सप्लाई बाधित रही
लाइनमैन राकेश ने बताया कि घटना के बाद बिजली का पोल टूट गया। जिससे कोचिंग और आसपास के इलाके के करीब 35 से 40 घरों की बिजली सप्लाई बाधित रही। रात करीब 9:15 बजे दूसरा पोल लगाने के बाद इलाके में बिजली सप्लाई सुचारु हुई। ऐसे में करीब 8 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही।