Explore

Search

November 14, 2025 8:10 am


लेटेस्ट न्यूज़

जालोर में राजपूत समाज के मकान तोड़ने का मामला : हाईकोर्ट ने लगाई कार्रवाई पर रोक, विभाग को नोटिस जारी किए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। राजस्थान हाई कोर्ट ने जालोर जिले में राजपूत समाज के लोगों के मकान तोड़ने पर रोक लगा दी है। कोर्ट में आज इस मामले को लेकर सुनवाई की गई थी जिसमें लक सिंह देवी सिंह और मोहन सिंह की ओर से याचिका दायर की गई थी इस मामले में याचिका कर्ता की ओर से निखिल भंडारी ने पैरवी की। कोर्ट ने ग्राम डूड़सी, जिला जालोर के निवासी लख सिंह, देवी सिंह व मोहन सिंह ने राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में एक रिट याचिका तथा स्थगन प्रार्थना-पत्र अपने एडवोकेट निखिल भंडारी के मार्फत पेश किया था।

पुराने निर्माण की फोटो दिखाई

एडवोकेट निखिल भंडारी ने बहस करते हुए हाईकोर्ट को यह बताया कि प्रार्थी पीढ़ियों से ग्राम डूड़सी के खसरा नम्बर 655 में पिछले 60 वर्षों से निवास कर रहे हैं। उनके पास जमीन की जमाबंदी तथा नक्शा भी मौजूद हैं। वे भूमि की बीगोड़ी/टैक्स भी सम्बन्धित विभाग में जमा कराते हैं, जिसकी सनद भी जारी हो चुकी हैं। एडवोकेट निखिल भंडारी ने बहस करते हुए यह भी बताया कि उन्होंने प्राथी गण की रिट याचिका के साथ प्रार्थी के पुराने पक्के मकान के फोटो भी प्रस्तुत कर रखे हैं, लेकिन जालोर तहसीलदार, उपखण्ड अधिकारी व जिला कलेक्टर प्रार्थी के निर्माण तोड़कर उन्हें बेघर व बेकब्जा करना चाहते हैं। जो कि अनुचित व अवैध हैं। एडवोकेट निखिल भंडारी ने हाईकोर्ट से यह अनुरोध किया कि ऐसा करने से रोका जाए।

राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस विनीत कुमार माथुर ने एडवोकेट निखिल भंडारी के तर्कों से सहमत होते हुए नोटिस जारी कर लख सिंह, देवी सिंह व मोहन सिंह के मकान व निर्माण को तोड़ने व उन्हें बेकब्जा करने पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगा दी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर