सीकर। सीकर नगर परिषद ने मकर संक्रांति से पहले बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सीकर के धोद रोड क्षेत्र में दुकान पर दबिश देते हुए 500 से ज्यादा चाइनीज मांझे की चरखी जब्त की है। इन्हें दुकान पर बेचा जा रहा था। अब नगर परिषद दुकानदार के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेगी। नगर परिषद पुलिस को शिकायत देकर आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार करवाएगी।
चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई
नगर परिषद कमिश्नर शशिकांत शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति के पर्व को लेकर नगर परिषद द्वारा चाइनीज मांझा बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आज सूचना पर धोद रोड इलाके में बिस्मिल्लाह कॉलोनी में मोहम्मद इमरान पुत्र शौकीन की दुकान पर दबिश दी गई। यहां से करीब 500 से ज्यादा चाइनीज मांझे की चरखी जब्त की है। चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा
शर्मा ने कहा कि चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ नगर परिषद लगातार कार्रवाई करेगी। जो भी चाइनीज मांझा बेच रहा है वह बेचना बंद कर दे वरना उसका माल जब्त कर लिया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि कोई भी नगर परिषद को चाइनीज मांझे की बिक्री की सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम उजागर नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा ने चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे। साथ ही चाइनीज मांझा बेचने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही थी।
अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई
आपको बता दें कि हर वर्ष नगर परिषद के द्वारा चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। लेकिन संभवतया यह पहला मामला है जब नगर परिषद ने इतनी बड़ी संख्या में चाइनीज मांझे की चरखियां बरामद की है।