टोंक। डिग्गी कस्बे में अवैध बूस्टर लगाकर पानी ले रहे लोगों पर बुधवार को जलदाय विभाग ने कार्रवाई की है। जलदाय के जेईएन के नेतृत्व में डिग्गी वार्ड नंबर 13 बागर की ढाणी में 12 अवैध बूस्टर जब्त किए हैं। हालांकि इसको लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि बिना बूस्टर के पानी बहुत कम आता है, इसलिए ऐसा करते हैं।
डिग्गी जेईएन मंगलराम चौधरी ने बताया कि डिग्गी कस्बे में लोग अवैध रूप से बूस्टर चलाकर पानी खींच लेते हैं। इससे जलापूर्ति समान रूप से नहीं हो पाती है। इसको लेकर शिकायत मिली थी। ऐसे में बुधवार को जलदाय विभाग ने अवैध बूस्टर संचालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। जेईएन मंगलराम चौधरी ने बताया कि इस मौके पर लोगों से बस्टर से पानी नहीं खींचने के बारे में समझाया ताकि आम लोगों को उनकी जरूरत का अन्य लोगों के समान पानी पहुंच सके। उन्होंने बताया कि भविष्य में फिर भी लोग बूस्टर चलाते हुए मिलते हैं तो उनके बूस्टर जब्त कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी ने पानी का अवैध कनेक्शन ले रखा है तो वह उसे नियमित करवा ले। वरना कानूनी कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है।