जैसलमेर। जिले के रामगढ़ कस्बे के बजरंग मोहल्ला में बीती रात चोरों ने एक साथ चार घरों में चोरी का प्रयास किया। इस दौरान घरों से करीब 70 हजार रुपए चुराकर चोर फरार हो गए। मोहल्ले वासियों ने पुलिस थाना रामगढ़ में चोरी की रिपोर्ट दी। चोरों के बुलंद हौसलों को देखते हुए मोहल्ले वासी दहशत में है। साथ ही चोरी की घटना को लेकर सभी में रोष है।
रामगढ़ थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि चोरों ने पहले बिजली के कनेक्शन काटे और उसके बाद घरों में घुसे। घरों में चोरी करने के साथ साथ चोरों ने तोड़फोड़ भी की।
बिजली कनेक्शन काटे, तोड़फोड़ की
पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया- रामगढ़ के बजरंग मोहल्ला के अजयपालसिंह के मकान के मुख्य द्वार की जाली तोडकऱ चोर अन्दर घुसे और तोड़फोड़ की व बिजली कनेक्शन कट कर दिया। मकान खाली होने व रहवास नहीं होने के कारण मकान में से चोरों को कुछ भी सामान नहीं मिला। वही अनोपसिंह पुत्र मांगीलालसिंह के बने सभा भवन के मुख्य द्वार के ताले तोड़कर भीतर घुसे और वहां रखे कुछ जरूरी कागजात के साथ छेड़छाड़ कर बिखेर दिए और पर्स में रखे लगभग 2 से 3 हजार रुपए चुरा ले गए। यहां से चोर सभा भवन के ठीक उसके सामने स्थित एक मकान में घुसे जो कि विकास कुमार पुत्र देवीलाल के किराये पर लिया हुआ है। उस मकान के मुख्य गेट की जाली तोडकर चोर अन्दर घुसे और अन्दर के कमरे का ताला तोड़ा।
70 हजार के करीब नकदी चुराई
विकास के कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ा और उसमें रखी नगद लगभग 50 से 60 हजार रुपए एवं बच्चे के गुल्लक में रखे करीबन 12 से 15 हजार रुपए चुरा लिए। यहां से देरावरसिंह पुत्र मांगीलालसिंह के मकान में घुसने के लिए पास में स्थित बिजली पॉल पर चढकर पहले बिजली लाईन को कट किया फिर बिजली के पोल के सहारे घर की छत से अन्दर घुसकर घर का मुख्य दरवाजा भीतर से खोला और फिर बाहर बैठे चोरों ने घर में घुसे। कुर्सी से चोर टकराए तो आवाज सुनकर घर के सदस्य जग गए। उनके चिल्लाने पर चोर मुख्य गेट से भाग गए। चोरी की इस वारदात से मोहल्ले वासियों में भय व्याप्त है। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।