भीलवाड़ा। जिले के ऊंखलिया गांव की दो प्रतिभाशाली बालिकाओं कृष्णा जाट और संजू गुर्जर ने राष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल टीम में अपना स्थान बनाकर गांव और प्रदेश का नाम रोशन किया है । इन दोनों बालिकाओं का चयन 17 वर्ष आयु वर्ग की राजस्थान हैंडबॉल टीम में हुआ है।
यह उपलब्धि ऊंखलिया गांव के लिए गौरव का क्षण है। इन बालिकाओं ने 3 से 6 जनवरी तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ़ जाटान , श्रीगंगानगर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। इसके बाद 10 से 14 जनवरी तक तेलंगाना के महबूब नगर में आयोजित होने वाली हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए 7 जनवरी को राजस्थान टीम के साथ रवाना हुईं।
हैंडबॉल क्लब ऊंखलिया ने किया अभिनंदन
इस शानदार उपलब्धि पर हैंडबॉल क्लब ऊंखलिया ने कृष्णा और संजू को हार्दिक बधाई दी है । क्लब ने कहा कि इन बालिकाओं ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है । क्लब इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
गांव में खुशी का माहौल
ऊंखलिया गांव में इस खबर से खुशी का माहौल है। गांव के लोग इन बालिकाओं को बधाई दे रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।