Explore

Search

February 5, 2025 6:10 pm


लेटेस्ट न्यूज़

कलेक्टर SP ने की जनसुनवाई : अटल जन सेवा शिविर के तहत लोगों की समस्याएं सुनकर दिए समाधान के निर्देश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर शुभम चौधरी व एसपी ममता गुप्ता आज बौंली दौरे पर रहे। डीएम व एसपी ने बौली में अटल जन सेवा शिविर के तहत जनसुनवाई की। कार्यक्रम में दर्जनों की तादाद में परिवादियों ने जिला कलेक्टर व एसपी को अपनी समस्याएं बताईं। जिस पर कलेक्टर और एसपी ने सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक

जिला कलेक्टर व एसपी दोपहर 12:30 बजे बौंली पहुंचीं और पंचायत समिति के सामने स्थित सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर शुभम चौधरी ने लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु भी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान शिव कॉलोनी की महिलाओं ने जल भराव की समस्या को लेकर शिकायत पत्र दिया। महिलाओं ने बताया कि इस वर्ष अत्यधिक बारिश होने के चलते विभिन्न स्थानों पर जमीन में से पानी का रिसाव हो रहा है।वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने स्थित खेल मैदान में पानी भरा हुआ है। जिससे उनके मकानों को खतरा है।जिला कलेक्टर ने स्थानीय अधिकारियों से मामले में संज्ञान लेने के लिए कहा। शिविर के दौरान बिजली पानी व अन्य समस्याओं को लेकर परिवादियों ने जिला कलेक्टर से फरियाद की।

कलेक्टर शुभम चौधरी ने समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान एसडीएम चंद्र प्रकाश, बीसीएमओ डॉक्टर रंजना नरानिया,सहायक अभियंता नरेंद्र बजाड सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर