Explore

Search

February 5, 2025 6:32 pm


लेटेस्ट न्यूज़

ओल्ड सिटी की संकरी गलियों में घुसा कंटेनर : कई घरों में छज्जे-चबूतरे तोड़े, कुछ वाहन क्षतिग्रस्त किए, गलियों में फंसा कंटेनर छोड़ भागा चालक

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। जिले में बीती रात ओल्ड सिटी के अंदरूनी इलाके में केमिकल पाउडर से भरा एक कंटेनर घुस गया और कई जगह तोड़फोड़ मचाते हुए संकरी गलियों में बढ़ता गया। इससे कई घरों के छज्जे और चबूतरे टूट गए। वहीं, कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। सुबह जब लोगों ने देखा तो इसका पता लगा। पूरे रोड पर काले रंग का केमिकल पाउडर फैला हुआ था जिससे आने-जाने वालों को भारी परेशान हुई।

ऐसे में यातायात बाधित होता रहा। दरअसल, पाउडर से भरा यह कंटेनर रात करीब 1 बजे ओल्ड सिटी की तंग गलियों में घुसता गया। गुलाबबाग रोड से भटियानी चोहट्टा होते हुए जगदीश चौक की ओर घुसा। फिर गडियादेवरा पहुंचा। रात का समय होने से कंटेनर चालक को कोई रोक नहीं पाया। वहीं, रात्रि में गश्त देने वाली पुलिस भी इसे नहीं रोक पाई। सुबह लोगों ने देखा तो उनमें काफी आक्रोश था। उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत की।

कंटेनर को हटवाकर यातायात बहाल कराया, चालक की तलाश जारी: थानाधिकारी

घंटाघर थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि चालक कंटेनर को संकरी गलियों में घुसकर गडियादेवरा तक ले आया। यहां से वह आगे नहीं बढ़ पाया। फिर कंटेनर को बीच रोड पर छोड़कर भाग गया। सूचना पर अलसुबह पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को वहां से हटवाकर दूर खड़ा कराया। इससे यातायात बाधित हुआ। कंटेनर में टायर बनाने का काला पाउडर भरा हुआ था जो कंटेनर में रोड पर फैलता रहा। बाद में उसे पानी से साफ कराया गया। पुलिस की टीम फरार चालक को पकड़ने की कोशिश में जुटी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर