जैसलमेर। जिले के रामगढ़ कस्बे के स्थानीय सुथार मोहल्ले में स्थित एक मकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों के सोने चांदी के गहने और 70 हजार रुपए चुरा कर ले गए। इस मामले में स्वरूप सुथार पुत्र द्वारकाराम सुथार ने पुलिस थाना रामगढ़ में रिपोर्ट दी। स्वरूप सुथार ने बताया कि वह परिवार सहित पुणे महाराष्ट्र में रहता है और घर में कोई नहीं रहता। जिसका फायदा उठाकर चोर घर के आगे लगी सेंसर लाइट को तोड़ने के बाद मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में घुसे।
चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर अलमारी में रखे करीब 30 तोला सोने के जेवरात व सवा किलो चांदी के गहने व सिक्कों, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए है, के साथ अलमारी में रखे 70 हजार नगद चुरा लिए। रामगढ़ थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
30 लाख के गहने और 70 हजार रुपए हुए चोरी
गौरतलब है कि स्वरूप सुथार परिवार समेत पुणे में रहते हैं। पीछे मकान के ताले लगे हैं। बीती रात हुई चोरी की घटना को सुबह जब पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे देखे तो उनको फोन किया। परिवार के रिश्तेदार भी पड़ोस में ही रहते हैं। उनको जानकारी मिलने पर रामगढ़ थाना पुलिस को जानकारी दी गई। साथ ही चोरी की घटना की जानकारी के बाद स्वरूप सुथार भी परिवार के साथ रामगढ़ के लिए रवाना हो गए। रामगढ़ कस्बे में इतनी बड़ी चोरी की घटना पर सभी दहशत में है।
गौरतलब है कि रामगढ़ कस्बे के बजरंग मोहल्ले के चार मकानों में 1 दिन पहले ही ताले टूटे थे, जिसमें चोर हजारों की नगदी व अन्य सामान चुरा कर ले गए। कस्बे में हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया और चोरों की तलाश शुरू की। ग्रामीणों का कहना है नहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में बाहरी लोग निवास कर रहे है, जिनके बारे में जानकारी रखना जरूरी है। पूर्व में भी कई चोरी की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन एक दो मामलों को छोड़कर उन वारदातों की गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है।