श्रीगंगानगर। जिले के समेजा कोठी थाना क्षेत्र में 40 किलो उोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किए गए दो युवकों का इरादा लाए गए पोस्त को श्रीगंगानगर और पंजाब में बेचने का था। इसी दौरान समेजा कोठी पुलिस ने दोनों का धर दबोचा। जिस जीप में पोस्त का ट्रांसपोर्टेशन कर रहे थे उसे भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। आरोपी यह पोस्त फलौदी की तरफ से लाए थे। पकड़ा गया आरोपी अशोक कुमार पुत्र रामलाल अनूपगढ़ के वार्ड नौ का रहने वाला है। वह अभी गांव 24 ए में रह रहा है। अन्य आरोपी राधेश्याम पुत्र लालूराम फलौदी जिले की आऊ तहसील के गांव मोरिया का रहने वाला है और अभी समेजाकोठी थाना क्षेत्र के गांव दो बीडब्ल्यूएम में रह रहा है। पुलिस ने दोनों का पुराना रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। एसएचओ विकास बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों में से एक फलौदी इलाके का है। वह उसी इलाके से डोडा पोस्त लेकर आया था। वे इसे पिकअप में लेकर आ रहे थे। उनका इरादा बरामद डोडा पोस्त में से कुछ डोडा पोस्त श्रीगंगानगर जिले में बेचने और कुछ डोडा पोस्त पंजाब ले जाकर बेचने का था। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़
लोको पायलट की ट्रेन से कटकर मौत : शरीर दो हिस्सों में कटा, पर्स में रखे आईडी से पहचान
February 5, 2025
4:58 pm
फलौदी से लाए थे डोडा पोस्त, दो गिरफ्तार : श्रीगंगानगर और पंजाब में बेचने की थी तैयारी, इसी दौरान किया गिरफ्तार
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान