पाली। जिले में 27 साल की एक विवाहिता और उसके 2 साल के बेटे का शव पानी के टैंक में मिला। पीहर पक्ष के लोगों ने मर्डर का शक जाहिर किया है। साथ ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम की मांग की है। घटना बुधवार दोपहर को गुड़ाएंदला थाना इलाके के बाला की ढाणी गांव में हुई।
गुड़ा एंदला थाना इंचार्ज प्रवीण कुमार ने बताया- थाना इलाके के गांव बाला की ढाणी में बुधवार दोपहर 12 बजे पड़ोस में बने टैंक में सजी देवी (27) पत्नी अंबाराम देवासी और उसके बेटे खुशाल (2) की बॉडी मिली।
सजी देवी की सास बगदी देवी ने बताया- मैं बुधवार सुबह 11 बजे पड़ोस में गई थी। घर पर बहू सजी और पोता खुशाल थे। मैं एक घंटे बाद दोपहर 12 बजे घर लौटी तो बहू-पोता घर में दिखाई नहीं दिए।
पड़ोस में बने पानी के टैंक का ढक्कन खुला देता तो वहां जाकर पानी में देखा। बहू सजी देवी और पोता खुशाल पानी में पड़े थे। उनके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। मैं चिल्लाते हुए पड़ोसियों के पास गई और घटना के बारे में बताया। पड़ोसियों ने दोनों के शव पानी से निकाले।
घटना की जानकारी मिलने पर सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी मौके पर पहुंचे। सजी देवी के पीहर पक्ष (लापोद गांव, पाली) के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। पाली के बांगड़ हॉस्पिटल से मेडिकल बोर्ड से दोनों की बॉडी का पोस्टमॉर्टम कराया गया। मामले की जांच एसडीएम कर रहे हैं।
3 साल पहले हुई थी शादी
कुरना सरपंच लाभूराम देवासी ने बताया- सजी देवी पाली जिले के लापोद गांव की रहने वाली है। उसकी शादी 3 साल पहले अंबाराम से हुई थी। शादी के बाद उन्हें बेटा खुशाल हुआ। अंबाराम मध्य प्रदेश में पशुपालन का काम करता है।