नागौर। नागौर के बासनी नगर पालिका क्षेत्र में एक चिकन कॉर्नर पर घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरूपयोग के मामले में रसद विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। रसद विभाग की टीम ने घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक उपयोग की शिकायत पर कार्रवाई की। रसद विभाग की टीम ने 2 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। नागौर जिला रसद विभाग की टीम ने घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध रिफिलिंग को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बासनी में कार्रवाई की है।
रसद निरीक्षक जितेन्द्र बंशीवाल के नेतृत्व में रसद विभाग की टीम बासनी स्थित साबिर कल्यीरी चिकन कॉर्नर पर आकस्मिक पहुंची। जांच के दौरान दुकान में घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों का अवैध दुरूपयोग पाया गया। टीम ने होटल मालिक से घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों के भंडारण और व्यवसायिक उपयोग के संबंध में दस्तावेज मांगे तो कोई दस्तावेज नहीं मिले। ऐसे में रसद विभाग की टीम ने 2 घरेलू रसोई गैस सिलेंडर जब्त कर लिए।