Explore

Search

March 14, 2025 1:27 am


लेटेस्ट न्यूज़

हाईवे पर चलता डंपर 2 सेकेंड में धरती में समाया : धमाके के साथ 25 फीट गहरा और चौड़ा गड्‌ढा हुआ, ड्राइवर को लोगों ने बचाया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। शहर में चलता डंपर अचानक सड़क धंसने से धरती में समा गया। सड़क धंसते ही 25 फीट चौड़ा और इतना ही गहरा गड्ढा बन गया। गड्‌ढे में डंपर के आगे का हिस्सा ऊपर और पीछे का पार्ट नीचे की ओर से था। इससे ड्राइवर की जान बच गई। ट्रक नेशनल हाईवे 248A से गुजर रहा था। उसमें मिट्‌टी भरी हुई थी। हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हाईवे की सर्विस लेन पर हुआ।

सड़क धंसने और गड्‌ढे में डंपर गिरने से लंबा जाम लग गया। करीब साढ़े चार घंटे बाद क्रेन के जरिए डंपर को गड्‌ढे से निकाला गया। डंपर में करीब 20 टन वजन था। बताया जा रहा है कि सीवरेज और पानी की लाइन में लीकेज के कारण सड़क धंस गई।

ड्राइवर बोला- अचानक ट्रक नीचे गया, कुछ समझ नहीं आया

ड्राइवर सहीराम ने बताया- डंपर में मिट्‌टी भरकर अलवर के पास बगड़ तिराहा जा रहा था। हनुमान सर्किल से करीब 500 मीटर आगे जेएस फॉर व्हील्स के सामने साइड वाली लेन पर था। अचानक ट्रक नीचे चला गया और मेरी आंखों के सामने अंधेरा छा गया था। इतना भी होश नहीं रहा कि केबिन से बाहर छलांग लगा सकूं। आसपास के लोगों ने बाहर निकाला था।

20 टन क्षमता की क्रेन के जरिए डंपर को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद 30 टन क्षमता की क्रेन मंगवाई गई। तब जाकर करीब साढ़े चार घंटे बाद डंपर निकाला जा सका।

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- दो सेकेंड में धंसा सड़क

प्रत्यक्षदर्शी राजेश चौधरी ने बताया- अचानक तेज धमाके की आवाज आई। डंपर महज दो सेकेंड में ही सड़क धंसने से जमीन में चला गया। हाईवे पर लगातार वाहनों की आवाजाही रहती है। वाहन रुक गए और लंबी कतार लग गई।

लीकेज के कारण धंसी सड़क

हाईवे के कुछ हिस्से का निर्माण करीब ढाई साल पहले हुआ था। करीब 10 किलोमीटर की रोड को 118 करोड़ रुपए में बनाया गया था। इस पर टोल प्लाजा भी है। हाईवे के नीचे पानी और सीवरेज की लाइन भी है। जानकारों का कहना है कि पानी की लीकेज से जमीन बैठ जाती है। इसे सड़क धंसने का कारण माना जा रहा है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर