झोटवाड़ा। राजस्थान सरकार और झोटवाड़ा से लोकप्रिय भाजपा विधायक कर्नल राजवर्धन राठौड़ ने मंगलवार को लोक आस्था, समरसता और जगत पिता भगवान सूर्य की उपासना के पावन पर्व मकर संक्रांति की समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, यह जगतपिता सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक उत्सव है। सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुजनों व भक्तों को हार्दिक बधाई। यह पावन पर्व हम सभी के जीवन में सुख, शांति और आनंद लाये। खुशहाली, नव उल्लास और नव उत्साह के नये पुष्प पल्लवित हों। प्रेम, स्नेह, सौहार्द का नव सूर्य उदित हो। सबका मंगल, कल्याण हो, यही प्रार्थना है।