बिजौलिया (बलवंत जैन)। कस्बे के पंचायत समिति सभा भवन में आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाले उपखंड स्तरीय आयोजन की तैयारी को लेकर कर बैठक का आयोजन उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौर की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में राष्ट्रीय पर्व को सफल बनाने हेतु व्यवस्थित मंच, साउंड, टेंट, पेयजल व्यवस्था, लाइट, कानून व्यवस्था व पार्किंग, मिठाई वितरण, चिकित्सा व सुरक्षा के बारे मे चर्चा की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटम प्रदान करने के साथ ही गणतंत्र दिवस की आमंत्रण पत्र और प्रशासनिक कार्यालय पर सफाई और विद्युत सजावट को लेकर संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंप गई। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राष्ट्रभक्ति भावनाओं से ओत प्रोत कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने के साथ ही राजस्थानी मेवाड़ी संस्कृति के समावेश की बात कही। बैठक में उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़, तहसीलदार ललित डीडवानिया, अधिशासी अधिकारी पंकज मंगल, नगर पालिका अध्यक्ष पूजा चंद्रवाल, प्रधान कैलाश धाकड़, एएसआई राजेश मीणा, बीडियो मोहनलाल मीण, जेईएन हेमंत नावर, कार्यवाहक सीबीईओ दिलीप सिंह महावर, जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी, गैर सरकारी स्कूल संचालक सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm

गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर उपखण्ड स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान