बिजौलिया, (बलवंत जैन)। बिजौलिया कस्बे में नवगठित नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी की ज्वाइनिंग के बाद से ही कस्बे में सब अमंगल हो रहा है। कस्बे वासियों को अधिकारी के पदभार ग्रहण करने के पहले कस्बे के डेवलेपमेंट को लेकर बहुत उम्मीद थी। किंतु नगरपालिका ईओ पंकज मंगल के गरीब हटाओ अभियान से एवं उनकी कठोर कार्यशैली और दुर्व्यवहार के खिलाफ स्थानीय जनता में नाराजगी व्याप्त हो गई। वहीं अब इस का असर अन्य संगठनों में भारी रोष के तौर पर देखा जा रहा है। बिना किसी योजना के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर विवादों में घिरे ईओ पर पहले भी बूंदी और रामगंजमंडी नगरपालिका में भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। जहां वे एसीबी की कार्रवाई में पकड़े गए थे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित जोशी ने ईओ की कार्रवाई को अनुचित बताते हुए पीड़ित दुकानदारों को निःशुल्क कानूनी सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बिना नोटिस कार्रवाई करना और सामान जब्त करना नियमों के खिलाफ है। स्थानीय व्यापार मंडल, एलुमनी फेडरेशन और अन्य सामाजिक संगठनों ने भी ईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एलुमनी फेडरेशन के अध्यक्ष ललित चावला ने ईओ के बहिष्कार की चेतावनी दी है। भाजपा कार्यकर्ता नरेश सोनी ने चेतावनी भरे तल्ख शब्दों में पीड़ित लोगो का पक्ष लेते हुए कहा कि अगर नगरपालिका की कार्यशैली में सुधार नहीं हआ तो नगरपालिका चौक पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

अतिक्रमण हटाओ अभियान बना गरीब हटाओ अभियान, बार एसोसिएशन करेगी पीड़ित दुकानदारों की मुफ्त कानूनी मदद, व्यापारिक संगठन सहित अन्य संगठन भी हुए ईओ के विरुद्ध


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान