Explore

Search

July 5, 2025 6:49 pm


आरएसडब्ल्यूएम भीलवाड़ा हॉकी लीग मैं सिंधु नगर स्ट्राइकर बनी चैंपियन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कान्हा गाडरी को मिला प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का किताब

भीलवाड़ाl एम यू स्पोर्ट्स अकादमी और आरएसडब्ल्यूएम के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय महावीर स्कूल ग्राउंड, शास्त्री नगर पर आयोजित भीलवाड़ा हॉकी लीग के पांचवें संस्करण में सिंधु नगर स्ट्राइकर ने गांधीनगर ईगल्स को बेहद रोमांचक टाइब्रेकर मुकाबले में 3 -2 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया l सिंधु नगर टीम के कप्तान  कान्हा गाडरी, अक्षय जाट और हनुमानगढ़ के शिवम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को चैंपियन बनाया l दोनों टीम अंतिम समय तक दो-दो से बराबर थी l गांधीनगर टीम के अमित लोदा और प्रद्युम्न सोलंकी ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया l आयोजक सचिव अजीत जैन के अनुसार समापन समारोह के मुख्य अतिथि आरएसडब्ल्यूएम के  बिजनेस हेड योगेश दत्त तिवारी , जवाहर फाउंडेशन के लोकेंद्र पंड्या ,खेल प्रेमी एव पूर्व यूआईटी चेयरमैन लक्ष्मी नारायण दाद, दस्तक संस्था के कुणाल ओझा , उदय लाल बोराणा ,महावीर स्कूल की प्रिंसिपल अवनी अजमेरा, भीलवाड़ा हॉकी अकादमी के सचिव गोपाल राज पारीक ,प्राकृतिक कुल्हड़ परिवार और फिट इंडिया फिट भीलवाड़ा मुहिम के सचिव भूपेंद्र मोगरा , साइंस अकादमी के अनूप सिंह और काशीपुरी के पूर्व पार्षद सुरेश बम ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l नन्हे बच्चों के ग्रुप में विजेता टीम को ट्रॉफी लक्ष्मी शंकर स्मृति एवं सृजन    संस्था की तरफ से दी गई l  भीलवाड़ा हॉकी लीग में विजेता सिंधु नगर टीम के कान्हा गाडरी को प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया l इस अवसर पर स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशिक्षक  दिनेश सोलंकी , मनीषा सोलंकी ,पलक राजपूत और श्याम बिश्नोई का सम्मान किया गयाl

इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा शहर के 40 बेस्ट प्लेयर और हनुमानगढ़ ,शाहपुरा ,केकड़ी , फुलिया कला ,झांसी ,अजमेर,  कोटा और मावली उदयपुर के 24  बेस्ट खिलाडियों ने हिस्सा लिया l अंत में एमयूपीएस स्पोर्ट्स अकादमी के अजीत जैन और अवनी अजमेरा ने सभी का आभार व्यक्त किया l गौरतलाप बात है कि जवाहर फाउंडेशन अपने सामाजिक सरोकार के तहत खेल शिक्षा साहित्य महिला सशक्तिकारण खाद्य सुरक्षा तथा जल संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर काम कर रही है और खेल उनकी प्राथमिकता रही है फाउंडेशन के ओएसडी रजनीश वर्मा ने बताया हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, चेस, टेबल टेनिस, विशु जैसे कई खेलों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है l

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर