Explore

Search

July 5, 2025 6:57 pm


बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान ने मकर सक्रांति पर गर्म कपड़े वितरित किये

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुरबेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान कि अध्यक्ष स्नेहा भंडारी व उनकी टीम ने जरूरतमंद बच्चों के साथ ये पर्व मनाया संस्थान द्वारा अध्यक्ष स्नेहा भंडारी ने झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे जरूरतमंद बच्चों,महिलाओं व दिव्यांग बच्चों के लिए 100 कम्बल ,ऊनी वस्त्र,स्वेटर, शॉल, मोझे, गर्म टोपी,बिछाने वाली दरिया,मंदिर के आसन,  स्टॉल,बिस्किट्स,तिल के लड्डू,गजक,तिल पपड़ी,अमरूद,चॉकलेट्स आदि वितरित किये संस्थान के सदस्यों में अभिलेश वढेरा, लेडी रॉकस्टार योगिता टाक,सनसिटी रॉक स्टार अमित पेड़ीवाल,मशहूर गायक मनीष लांबा,समाज सेवी चंचल दवे,अंशु दवे,चंद्रशेखर प्रजापत,फिल्म निर्देशक सुनील पुरोहित मौजूद थे,स्नेहा भंडारी ने कहा कि हमारी संस्था बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान  जरूरतमंद बेटियों के लिए हमेशा खड़ी रहती है साथ ही स्नेहा भंडारी ने ये भी बताया कि जल्दी ही मेडिकल कैंप के साथ सेल्फ डिफेंस शिविर भी संस्थान द्वारा लगवाया जायेगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर