अलवर। मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर पर ईटाराणा रेलवेफाटक के समीप स्थित मोनी बाबा गौशाला में गायों के लिए चारा संग्रहण और पौष बड़ा उत्सव का कार्यक्रम दोपहर 12:00 से आयोजित किया गया। यह जानकारी देते हुए गौशाला प्रबंध समिति के प्रवक्ता राजेश जोशी ने बताया कि पिछले अनेक वर्षों से स्वामी रामशरण महाराज की आशीर्वाद से इस गौशाला में गायों की सेवा गौ सेवकों द्वारा की जाती है। इस गौशाला के जीर्णोद्धार के लिए और गौ माता के चारे के लिए गौ भक्तों द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। हालांकि अभी तक इस गौशाला की ओर से किसी प्रकार का चंदे के लिए कहीं भी शिविर नहीं लगाया गया केवल गौशाला में ही आकर गो भक्तों और सनातन प्रेमीयो द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। भारतीय संस्कृति मैं गौ सेवा कर पुण्य का लाभ लिया आर पी महावर द्वारा गौशाला में गाय गोद लेने की परंपरा की शुरुआत कर एक गाय को साल भर का चारा और साल भर क्या उसका खर्च की जिम्मेदारी लेकर एक गौ माता को गोद लिया गया गौशाला में पंडित धर्मवीर शर्मा आर पी महावर झाबर मल यादव रामबाबू शर्मा बबली भाई वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण लक्ष्य रमेश शर्मा अश्विनी यादव समाजसेवी बिहारी पाराशर मुरारी पाराशर जय सिंह राठौड़ लोकेश यादव शांति प्रसाद शर्मा सुरेश धरवाल विष्णु जायसवाल अशोक गुप्ता शाहिद सभी को भक्तों का जानकीदास महाराज राजेश जोशी श्यामलाल खंडेलवाल सोमनाथ कपूर द्वारा स्वागत किया गया

लेटेस्ट न्यूज़
मकर संक्रांति पर्व पर मोनी बाबा गौशाला में गायों के लिए चारा संग्रहण और पौष बड़ा उत्सव का कार्यक्रम का आयोजित किया


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान