अनूपगढ। रामसिंहपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाने की एसएचओ सुमन परिहार के नेतृत्व में टीम ने 61 जीबी मोड पर गश्त के दौरान एलएसएम बांडा कॉलोनी निवासी फतेह सिंह (28) को 4 किलो 120 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ पकड़ा।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी श्री विजयनगर थाने के एसएचओ गोविंद राम को सौंपी गई है। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ पुलिस की लगातार दूसरे दिन की गई कार्रवाई है।
इस सफल अभियान में एसएचओ सुमन परिहार के साथ कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार, राकेश कुमार, पूनम चंद और विजय सिंह की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान जारी रहेगा।