फलोदी। जिले के लोहावट थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दर्दनाक घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह स्कूल जा रही 9वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर तीन युवकों ने गैंगरेप किया, जबकि एक आरोपी कार के बाहर निगरानी करता रहा।
जानकारी के अनुसार छात्रा मंगलवार (14 जनवरी) सुबह 10 बजे अपने गांव के सरकारी स्कूल जा रही थी। स्कूल के पास से एक तेज रफ्तार कार में सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपियों ने छात्रा को जान से मारने की धमकी देकर दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उन्हें अपहरण का मामला दर्ज होने की जानकारी मिली, तो छात्रा को रास्ते में छोड़कर फरार हो गए।
पीड़िता के पिता को स्कूल से सूचना मिली थी कि उनकी बेटी स्कूल नहीं पहुंची है। उन्होंने पुलिस को सूचित किया और थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने से लौटते समय उन्हें अपनी बेटी सड़क पर रोती हुई मिली। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
थानाधिकारी शिवराज सिंह ने बताया कि लोहावट क्षेत्र के दो नामजद आरोपियों, आईदान सिंह और महेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है।