अजमेर। मेडिकल स्टोर से दवा लेकर लौट रही महिला का बाइक सवार तीन युवक मोबाइल छीन कर फरार हो गए। महिला ने बाइक के नम्बर भी देख लिए और पास ही लगे सीसीटीवी में संदिग्ध युवक भी कैद हो गए। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है।
फ्रेंड्स कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर निवासी राधा रूपानी पत्नी हीरानन्द रूपानी ने रिपोर्ट दी कि 14 जनवरी 2025 को शाम चार बजे वह चौरसियावास रोड पर मेडिकल से दवाई लेकर घर आ रही थी। जैसे ही घर पहुंची तो पीछे मोटरसाइकिल पर तीन लड़के आए और हाथ से मोबाइल छीन लिया। मोटर साइकिल को देखा तो मोटर साइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर रंग काला था। मोटर साइकिल चालक ने पीला जेकेट पहन रखा था व पीछे वाले लड़के ने ब्लेक जेकेट व बीच वाले ने सफेद जेकेट पहन रखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक नम्बर के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
तीनों राजीव कॉलोनी निवासी सतनारायण पंचशील निवासी नितिन गोयर कैलाशपुरी निवासी जितेंद्र है, जिनसे मोबाइल की बारामदगी के साथ ही वारदात में शामिल मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है । आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड को खंगालने के साथ ही अब इस मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है जिनसे और भी वारदात खुलने की आशंका है।