झुंझुनूं। जिले 20 थानाधिकारी बदले गए है। चार. थानाधिकारियों को जिले से बाहर भेजा गया है। पिलानी थानाधिकारी नारायण सिंह को झुंझुनूं कोतवाल लगाया है। इसी तरह सीआई ओमप्रकाश को आरआई पुलिस लाइन से झुंझुनूं सदर थानाधिकारी, आशाराम को साइबर थाना झुंझुनूं से चिडावा, महिला थानाधिकारी कस्तुरी वर्मा को झुंझुनू से गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी लगाया गया है।
राममनोहर ठोलिया को गुढ़ा से उदयपुरवाटी, रणजीत सेवदा को झुंझुनूं के पिलानी थानाधिकारी लगाया है। इसी तरह एसआई रामपाल को मंडावा से बिसाऊ, एसआई सुरेश रोलन को कोतवाली से मलसीसर, एसआई चंद्रभान को मंड्रेला से बगड, एसआई भजनाराम को सुलताना से मंड्रेला, एसआई रविंद्र कुमार को पुलिस लाइन झुंझुनूं से सुलताना, एसआई उमराव को पुलिस लाइन झुंझुनूं से बुहाना, एसआई हेमराज मीणा को बगड़ से सूरजगढ़, एसआई रामसिंह को बिसाऊ से सिंघाना, एसआई हरदयालसिंह को झुंझुनूं से गोठड़ा, एसआई सुखदेव सिंह चारण को सूरजगढ़ से मेहाड़ा, एसआई कैलाशचंद्र को मलसीसर से बबाई, एसआई सरदारमल यादव को बबाई से मुकुंदगढ़, एसआई रामनिवास को पुलिस लाइन झुंझुनूं से मंडावा, एसआई अभिलाषा को पुलिस लाइन झुंझुनूं से महिला थाना लगाया है।
चार थानाधिकारियों को जिले से बाहर भेजा
झुंझुनूं कोतवाल पवन चौबे, उदयपुरवाटी थानाधिकारी राजेश कुमार का सीकर जिले में लगाया है। इसी तरह सदर थानाधिकारी अशोक चौधरी को दौसा व चिड़ावा थानाधिकारी विनोद सामरिया को अलवर लगाया गया है।