हिसार सिटी। हरियाणा के हिसार जिले की पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी के एक बड़े मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने 80 किलोग्राम डोडा पोस्त की सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी नारायण सिंह को राजस्थान के अलवर जिले के किशनगढ़ से गिरफ्तार किया है।
बोलेरो गाड़ी से बरामद किया था
मामला 8 अगस्त 2024 का है, जब नशा निरोधक पुलिस टीम ने सिवानी-हिसार हाईवे पर देवसर फीडर के पास नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो कार से 80 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया था। कार में सवार भिवानी के गांव गैंडावास के दो युवक मुकेश और संजय को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था। डोडा पोस्त प्लास्टिक के पांच कट्टों में छिपाकर रखा गया था।
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस
उप निरीक्षक इंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूछताछ के दौरान पाया कि यह डोडा पोस्त अलवर के किशनगढ़ से लाया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि इसका मुख्य सप्लायर नारायण सिंह है। पुलिस ने पहले ही दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना आजाद नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था। अब मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी से मामले में एक बड़ी कड़ी जुड़ गई है।