हनुमानगढ़। जिले में लोहड़ी के पावन अवसर पर एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र के गांव उत्तमसिंहवाला में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक और उसकी गर्भवती पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया।
घटना 13 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे की है। प्रेमपाल नाम का युवक, जो गांव में ऑनलाइन कोचिंग और पुस्तकालय चलाता है, अपनी तीन माह की गर्भवती पत्नी किरणा के साथ रिश्तेदार के घर लोहड़ी मनाने गया था। आरोपी रमनदीप सिंह बराड़ और उसके साथियों ने एक बच्चे के जरिए प्रेमपाल को बाहर बुलवाया, जहां पहले से ही लाठी-हथियारों से लैस 8-9 लोग घात लगाए बैठे थे।
आरोपियों ने प्रेमपाल पर पिस्तौल तानी और जाति सूचक गालियां दीं। रमनदीप ने उसे जमीन पर पटक दिया और सभी ने मिलकर लाठियों से हमला कर दिया। शोर सुनकर जब उसकी गर्भवती पत्नी बचाने आई, तो उस पर भी हमला कर दिया गया और पेट पर लात मारी गई। मौके पर भीड़ एकत्रित होते देखकर हमला करने वाले लोग फरार हो गए। जाते समय उसे धमकी देकर गए कि आज तो वह बच गया। आइंदा कभी भी उन्हें मिला तो गोली मारेंगे। इस हमले में गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
पुलिस ने मामले में रमनदीप सिंह बराड़, राजेंद्र सिंह, विजयपाल और रणजीत समेत 5-6 अन्य लोगों के खिलाफ बीएनएस एवं एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं और पहले से ही उसे परेशान करते आ रहे थे। अनुसंधान एससीएसटी सैल सीओ रणवीर सिंह कर रहे हैं।