भरतपुर। जिले के मथुरा गेट थाना इलाके में एक वाहन को बचाने के चक्कर में एक सरसों के तेल की बोतलों से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने के बाद सड़क पर सरसों के तेल की बोतलें बिखर गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और, न सड़क पर तेल फैला। ट्रक ड्राइवर ने बताया की वह ट्रक को लेकर जयपुर से बिहार जा रहा था।
ट्रक ड्राइवर रघुनाथ निवासी जयपुर ने बताया कि वह फॉर्च्यून कंपनी की बोतलों से भरा 10 चक्का ट्रक जयपुर से बिहार के पूर्णियां इलाके में जा रहा था। देर रात से बारिश हो रही है जिसके कारण सड़कें गीली हैं और, धुंध भी है। जैसे ही ड्राइवर भरतपुर शहर में मथुरा गेट थाना इलाके के सारस चौराहे पर पहुंचा। तभी ट्रक के सामने अचानक एक वाहन आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक बेकाबू हो गया। जिसके कारण वह पलट गया।
ट्रक के पलटने के बाद कुछ कार्टून फट गए। जिसमें से तेल की बोतलें निकलकर सड़क पर फैल गई। घटना में ट्रक ड्राइवर के मामूली चोट आई है। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि सड़क पर सरसों के तेल से भरी बोतलें बिखर गईं। जिसके बाद सड़क से उन्हें हटवाया जा रहा है।