धौलपुर। जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किए गए। एसपी सुमित मेहरड़ा ने 6 सीआई, 17 एसआई और 48 सहायक उप-निरीक्षकों (एएसआई) के तबादले के आदेश जारी किए। इस बीच भरतपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश ने दिहौली थाना प्रभारी परमजीत पटेल का तबादला निरस्त कर दिया।
नई तबादला सूची के अनुसार रामकिशन यादव को राजाखेड़ा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। अन्य प्रमुख नियुक्तियों में हरिनारायण मीणा को कोतवाली, प्रमेंद्र रावत को निहालगंज, भीम सिंह को सदर और रामनरेश मीणा को मनियां थाने का प्रभार सौंपा गया है।
इसके अलावा वीरेंद्र मीणा को सैंपऊ, हरेंद्र सिंह को कौलारी, अमित कुमार को बाड़ी, शैतान सिंह को बसई डांग, अनूप सिंह को कंचनपुर और कैलाश चंद्र बैरवा को सोने का गुर्जा थाने का प्रभारी बनाया गया है। आशुतोष चारण को ट्रैफिक इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि संतोष कुमार शर्मा को आंगई, घनश्याम सिंह को नादनपुर और कृपाल सिंह को सरमथुरा थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है।