बाड़मेर। बाड़मेर कोतवाली पुलिस ने 2 माह से फरारी काट रहे मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किराए के मकान से दो स्टूडेंट के कब्जे से 987 ग्राम एमडी, 188 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया था। इससे मामले आरोपी ठिकाने बदलकर फरारी काट रहा था। फिलहाल पुलिस मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त और सहयोगी आरोपियों को लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में मकान मालिक भी आरोपी है।
स्टूडेंट्स के पास मिला MD
पुलिस के अनुसार जिले की डीएसटी टीम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले में हेमराज के घर पर दबिश दी। वहां पर किराएदार छात्र मनोहर लाल (19) निवासी सोमारड़ी सेड़वा (बाड़मेर) और भरत सिंह (27) निवासी धांधलों की ढाणी बाखासर (बाड़मेर) को डिटेन किया। घर की तलाशी में युवकों से 987 ग्राम एमडी, 189 ग्राम अफीम का दूध, 11 फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई। ड्रग्स की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपए की थी। इस मामले में पुलिस ने दो स्टूडेंट, मकान मालिक सहित 7 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें दो दो स्टूडेंट मनोहरलाल, भरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि- ड्रग्स तस्कर अशोक और पीराराम सहित अन्य की तलाश की जा रही थी। तकनीकी और सूचना के आधार पर धोरीमना थानाधिकारी बगडूराम व कोतवाल लेखराज सियाग की टीम ने अशोक पुत्र राम किशन निवासी माणकी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं शेष आरोपियों की तलाश में जुटी है।