बूंदी। जिले के लाखेरी में बुधवार देर शाम एक 23 वर्षीय नवविवाहित युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। विवेकानंद कॉलोनी निवासी सुनील मीणा को परिजनों ने कमरे में फांसी पर लटका हुआ पाया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, सुनील की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी। वह तीन-चार दिन पहले अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था, जहां पत्नी ने एक-दो दिन बाद आने की बात कही थी। इसके बाद से वह काफी उदास चल रहा था।
एसएचओ सुभाष शर्मा ने बताया कि मृतक पहले भी परिजनों को आत्महत्या की धमकी देता रहा था। एक बार इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे समझाया था। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।