सिरोही। स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के रीको औद्योगिक एरिया में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहला हादसा शाम 8 बजे हुआ, जब भुला के बोरीबुज निवासी राजू पुत्र लसा) की बाइक कुत्ते को बचाने के प्रयास में फिसल गई।
एल एंड टी की एम्बुलेंस ने घायल को स्वरूपगंज सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। दूसरा हादसा इसी स्थान से कुछ दूर रात करीब 10 बजे हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। राहगीर की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस घायल को अस्पताल ले गई।
दोनों घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुजरात ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को जब्त कर लिया है और दूसरी घटना में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश के लिए नाकाबंदी की गई है। हेड कॉन्स्टेबल गोविंद लाल, कॉन्स्टेबल वागरम मीणा और दलसिंह मामले की जांच कर रहे हैं।