सवाई माधोपुर। जिले में बुधवार दोपहर को मावठ का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। इस दौरान यहां पर बीच-बीच में रुक-रुक कर बारिश होती रही। इसी बीच सवाई माधोपुर के पुराने शहर के ठठेरा मोहल्ले में कुछ मकानों पर बिजली गिर गई। जिससे करीब 10 से 12 मकान के बिजली के उपकरण जल गए। गनीमत यह रही कि बिजली गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई।
पुराने शहर के ठठेरा मोहल्ला निवासी त्रिलोक कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद वह अपने परिवार के साथ घर में बैठे हुए थे। जबकि बाहर बारिश हो रही थी। इसी दौरान अचानक बिजली कड़कने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उनके घर की बिजली सप्लाई बंद हो गई। जब उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो उनके घर की छत में छेद हो गया। इसी के साथ ही पूरे घर की लाइट की फिटिंग, बिजली का मीटर, एलईडी टीवी, फ्रिज, इंवेटर क्षतिग्रस्त हो गया। इसी तरह मोहल्ले के आस पास करीब 10 से 12 मकानों में नुकसान हुआ है। जिसके चलते बुधवार शाम को वह मोहल्ले वासियों के साथ कोतवाली थाने पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने मकानों में हुए नुकसान की रपट लिखवाई है। इस दौरान मोहल्ले वासियों ने प्रशासन से नुकसान की भरवाई करने के लिए मुआवजे की मांग की है।