पाली। जिले में पतंग के मांझे से घायल होकर एक और युवक इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचा। मांझे से उसके नाक और आंख के ऊपर कट लग गया। इस पर घाव को टीक करने के लिए नर्सिंगकर्मियों ने 12 टांके लगाए। पतंग के मांझे से घायल होने वाले ज्यादातर लोग ओवरब्रिज पर हादसे का शिकार हुए। गुरुवार शाम को सोसायटी नगर निवासी 35 साल का गणपत पुत्र रतनलाल रेगर बाइक से सूरजपोल की तरफ आ रहा था। उन्होंने बताया उनकी दाढ़ में दर्द था इसलिए डॉक्टर को दिखाने आ रहा था। जैसे ही ओवरब्रिज बाइक लेकर पहुंचा पतंग का मांझा उनके चेहरे से टकराया। वे कुछ समझते इससे पहले तेज मांझे से उनके नाक और आंख के ऊपर कट लग गया। वे तुरंत रूके और मांझे को हटाया। मांझे से हुए घाव से खून बहने लगा। इस दौरान उधर से गुजर रहे लोग उन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। मांझे से नाक के ऊपर हुए घाव पर तीन टांके और आंख के ऊपर हुए घाव पर 9 टांके लगाकर घाव को दुरुस्त किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
लोको पायलट की ट्रेन से कटकर मौत : शरीर दो हिस्सों में कटा, पर्स में रखे आईडी से पहचान
February 5, 2025
4:58 pm
पाली में पतंग के मांझे युवक घायल : नाक-आंख के ऊपर लगे 12 टांके, ओवरब्रिज पर हुआ हादसा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान