जोधपुर। खाता किराए पर लेकर लोगों के साथ साइबर ठगी के पैसों को मुख्य सरगना तक पहुंचने वाले आरोपियों से जोधपुर ग्रामीण की पीपाड़ शहर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लोगों को खाते किराए पर लेने के लिए दो से 5 हजार रुपए का लालच देते थे। गांव के भोले वाले लोगों को लालच देकर उनके नाम से बैंक खाता खुलवा देते थे। इसके बाद इन खातों में देश भर के अलग-अलग जगह पर होने वाले साइबर ठगी के पैसे आते थे जिन्हें आरोपी अलग-अलग एटीएम से निकलकर मुख्य सरगना तक पहुंचाते थे।
हर ट्रांजैक्शन पर मिलते थे रुपए
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों को एक ट्रांजैक्शन पर दो से 5000 का कमीशन मिलता था। इसके लालच में आरोपी गांव के लोगों को शिकार बनाकर उनके खाते खुलवाकर पूरा हैंडलिंग खुद करते थे। आरोपी करीब एक साल से साइबर ठगी के काम में एक्टिव है। चारों आरोपी पूर्व में एक दूसरे के साथ गेमिंग और बेटिंग एप खेलते थे जिसके जरिए उनकी जान पहचान हुई और बाद में सब साइबर ठगी के काम में जुट गए।
4 को किया गिरफ्तार
बता दें कि जोधपुर ग्रामीण की पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बुधवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में परवेज मेहर (21) पुत्र हाजी खान मुसलमान निवासी रिया सेठा की, रमजान (20) पुत्र मोहम्मद शाकिर निवासी दियाशाह का तकिया पीपाड़ शहर, रामदेव (25) पुत्र मालाराम चौकीदार, प्रदीप (24) पुत्र भागीरथ राम जाट, निवासी रिया सेठा की को गिरफ्तार किया।