श्रीगंगानगर। जिले के घमूड़वाली थाना इलाके में 2 बदमाशों को 44 किलो डोडा-पोस्त के साथ पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं और कार में पोस्त लेकर जा रहे थे। डीएसटी से मिले इनपुट के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
घमूड़वाली थाने के कार्यवाहक एसएचओ सुरेंद्र कुमार को थाना क्षेत्र में 2 लोगों के डोडा-पोस्त छिलका लेकर आने की सूचना मिली। डीएसटी से मिली सूचना में आरोपियों के कार में होने और उनके हुलिए के बारे में जानकारी दी गई। इस पर पुलिस टीम ने नाका लगाया और वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। गांव 74 एलएनपी के पास एक कार नजर आई। यह कार डीएसटी के इनपुट से मिलती जुलती थी। इसे रोका तो इसमें 2 लोग नजर आए। पुलिस देखकर दोनों घबरा गए। कार की तलाशी ली तो इसमें 2 प्लास्टिक बैग में भरा 44 किलो डोडा-पोस्त छिलका बरामद हुआ। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई। उसकी कार भी जब्त कर ली गई।
कार सवार आरोपी अमरजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह पंजाब के फाजिल्का जिले के अरनीवाला तहसील के खुईखेड़ा थाना क्षेत्र में कमलावाला का रहने वाला है। उसका अन्य साथी पंजाब के फाजिल्का जिले के परतेवाला का रहने वाला है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। आरोपी ये पोस्त कहां से लाए थे और इसे कहां ले जाने वाले थे, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।