सवाई माधोपुर। जिले में चौथ का बरवाड़ा कस्बा स्थित चौथ माता के दरबार में हर साल माघ मास की सकट चतुर्थी पर चौथ माता का 7 दिवसीय वार्षिक मेला लगता है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सकट चतुर्थी के अवसर पर मेला पूरे परवान पर नजर आया। अलसुबह से ही माता के दरबार में श्रद्धालुओं की बड़ी भारी भीड़ नजर आई। यहां दूर दराज से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर अपनी और अपने परिवार की खुशहाली की कामना की। मेले में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद नजर आई।
माता के दरबार को फूल बंगला झांकी से सजाया
चौथ माता के दरबार में हर साल माघ मास की सकट चतुर्थी पर चौथ लाखों की तादात में श्रद्धालु माता के दर्शनों को आते है और माता के दरबार में ढोक लगाकर मनवांछित फल पाने की कामना करते है। चतुर्थी पर महिला श्रद्धालु उपवास रखकर चांद को अर्ध देती है। माता के वार्षिक मेले को लेकर शुक्रवार को माता के दरबार को फूल बंगला झांकी से सजाया गया। इस दौरान माता का आकर्षक श्रृंगार किया गया। मंदिर ट्रस्ट की ओर से ढाई किलो वजनी सोने मुकुट व नौ लक्खा हार पहनाया गया, जो श्रद्धालुओं में विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। सुबह 5 बजे मगला आरती के बाद छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर में भव्य सजावट की गई है।
सुरक्षा के किए माकूल इंतजाम
मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है। साथ ही मंदिर में महिला व पुरुषों के प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग बनाये गये है । मेले में सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात किये गये है। मेले में बीमार यात्रियों के उपचार के लिये डॉक्टरों की टीम भी तैनात की गई है। एम्बुलेंस 108 के अलावा 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं का भी इंतजाम किया गया है। यहां कड़ाके की ठंड, गलन व शीतलहर के बीच श्रद्धालुओं आस्था सर्दी पर भारी पड़ी। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को भोजन के लिए विभिन्न जगहों पर भण्डारे भी लगाऐ गए है।