डूंगरपुर। राजस्थान पटवार संघ के आव्हान पर डूंगरपुर जिले में भी विभिन्न मांगो को लेकर पटवारियों का 5 वे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी है। अपने आन्दोलन के पांचवे दिन पटवारियों ने कलेक्ट्रेट में गांधी प्रतिमा के सामने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया। वही सरकार से उनकी मांगे पूरी करने की मांग की है। पटवारियों के कार्य बहिष्कार के चलते राजस्व का काम ठप सा पड़ गया है।
डूंगरपुर जिले के पटवारियो ने अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर 13 जनवरी से अपने कार्य का बहिष्कार कर रखा है। वही कार्य बहिष्कार के 5वे दिन पटवार संघ के जिला अध्यक्ष खेमराज जोशी के नेतृत्व में पटवारियों ने कलेक्ट्रेट में गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया।
जिला अध्यक्ष खेमराज जोशी ने बताया की सरकार के पटवार संघ के साथ मांगों को लेकर समझौते हुए थे, लेकिन वे समझौते अभी तक धरातल पर लागू नहीं हुए हैं। वहीं, रबी फसल की ऑनलाइन गिरदावरी एप में कई कठिनाई आ रही है। उसमे संशोधन की भी पटवार संघ मांग कर रहा है। इसके साथ सभी काम ऑनलाइन हो गए है, लेकिन सरकार की ओर से पटवारियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं करवाए गए है। जिसके चलते भी पटवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पटवार संघ नियमित डीपीसी, 1035 पटवार मंडलों की वित्तीय स्वीकृति एवं विभिन्न भत्तों को बढ़ाना आदि लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की है।