झालावाड़ (कोटा)। झालावाड़ के पीजी कॉलेज में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कॉलेज के प्रिंसिपल फूलसिंह गुर्जर ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो स्वस्थ ऊर्जा प्रदान करते हैं।
तीन राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने अपनी रणनीतिक क्षमता का प्रदर्शन किया। छात्र वर्ग में प्रेमांश टाक ने अपनी कुशल चालों से प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि आशीष कुमार आर्य दूसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में वंशिका शर्मा ने प्रथम और आकांक्षा मीणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में श्री बालमुकुंद मीणा ने छात्र वर्ग में और सुश्री सोनम ने छात्रा वर्ग में निर्णायक की भूमिका निभाई। इस आयोजन ने छात्रों को न केवल मनोरंजन का अवसर प्रदान किया, बल्कि उनके मानसिक कौशल को निखारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन विजेताओं की घोषणा और प्रतिभागियों के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के साथ हुआ।