अजमेर। स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण कार्यक्रम अजमेर के बोर्ड सभागार में आयोजित हुआ। 6,800 लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड जिले में वितरित किए गए। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, विधायक अनीता भदेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और संबोधित भी किया।
डेढ़ लाख पट्टे बांटे
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए गए हैं। राजस्थान में लगभग डेढ़ लाख पट्टे दिए गए हैं। अजमेर जिले में 6800 पट्टे दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर बनने का जो सपना वह पूरा हो रहा है। इस कार्यक्रम से कई ग्रामीण लोगों को राहत मिलेगी। ऐसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करती हूं।
दिया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी की पीड़ा को समझा और स्वामित्व योजना के माध्यम से पट्टे दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में एक यह बहुत बड़ा काम हुआ है। 50 हजार गांव में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए गए है। अपने आप में यह एक ऐतिहासिक काम है। उन्होंने कहा कि इस योजना में ड्रोन और डिजिटल माध्यम से गांव और खेत की मैपिंग होगी। संपत्ति के नामांतरण और सत्यापन का कार्य भी किया जाएगा। राजस्थान में कुल 35000 गांव में ड्रोन सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। 8 लाख 7000 ज्यादा प्रॉपर्टी पार्सल का वितरित किया जा चुका है।