हनुमानगढ़। जिले के टाउन थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात सड़क हादसे में वन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत हो गई। हादसे में वाहन में मौजूद एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे टिब्बी रोड पर एसआरएम स्कूल की दीवार से कार के टकराने के कारण हुआ।
टाउन थाने के एएसआई दिलीप सिंह ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे हुई इस दुर्घटना में वन विभाग के कर्मचारी अमिलाल निवासी सलेमगढ़ मसानी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल मुकेश को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के मौसम में यातायात नियमों का पालन करें और अति आवश्यक होने पर ही वाहन लेकर निकलें।