सवाई माधोपुर। जिले में चौथ का बरवाड़ा कस्बे में बजरी माफिया का लगातार आतंक बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि रात से ही बजरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली सरेआम घनी आबादी के बीच में होकर निकल रहे हैं। सुबह 4 बजते ही एक साथ 50 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव के बीच में होकर निकलने लगते हैं। जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है। इसी के चलते सोमवार सुबह करीब 5 बजे बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली चौथ का बरवाड़ा कस्बे की हस्तगंज ढाणी से गुजरे। इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों ने यहां कई बिजली के पोल तोड़ गए। जिसके चलते मंगलवार सुबह तक गांव की बिजली बंद है।
बजरी माफियाओं का छाया आतंक, पुलिस बनी मूकदर्शी
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बजरी माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक के बराबर बजरी भरकर उसे कस्बे के आबादी क्षेत्र से गुजारा जाता है। जिसके चलते हमेशा ही यहां पर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। क्षेत्र में बजरी से कई हादसे भी हो चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन इस पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रहा है।
हस्तगंज गांव के लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह 5 बजे एक साथ 50 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बजरी से भरी गुजरी। इस दौरान तेज गति में जाने के चलते उन्होंने बिजली के पोल तोड़ दिए। साथ ही घरों पर लगे बिजली के मीटर भी टूट कर गिर गए। जिसके चलते पूरे गांव में बिजली आपूर्ति प्रभावित है। ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार इसकी शिकायत पुलिस एवं प्रशासन को करने के बावजूद इनकी रोकथाम का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।