चूरू। जिले के रतननगर में बस स्टैंड के पास मोबाइल की दुकान चलाने वाले महेंद्र कुमार (42) उर्फ संजू ने सूदखोरों से परेशान होकर दुकान में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सोमवार रात मृतक के चाचा राजेंद्र पड़िहार की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में श्यामसुंदर, लालचंद, योगेश और यश शर्मा पर ब्याज के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। नोट में लिखा था कि वह इन लोगों से लिए गए कर्ज पर ब्याज चुकाते-चुकाते परेशान हो गया था।
रतननगर थानाधिकारी रामकरण सिधू के अनुसार, पुलिस को मृतक का शव उसकी मोबाइल की दुकान में फंदे से लटकता मिला। शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।