झालावाड़। जिले में साइबर क्राइम से निपटने के लिए चलाए जा रहे ‘साइबर शील्ड’ अभियान को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के नेतृत्व में जिले की साइबर सेल ने 69 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को वापस लौटाए हैं। इन मोबाइल फोन की कुल कीमत लगभग साढ़े 12 लाख रुपए आंकी गई है।
यह विशेष अभियान 2 जनवरी से 31 जनवरी तक पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने उन मोबाइल फोन को ट्रेस किया, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट ऑनलाइन पुलिस पोर्टल पर दर्ज की गई थी।
एसपी के मार्गदर्शन और एडिशनल एसपी की निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया। साइबर सेल प्रभारी एएसआई राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल यशपाल सिंह, तजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह और सतवीर सिंह की टीम ने तकनीकी सहायता से राजस्थान और मध्य प्रदेश में चल रहे गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया। जब एसपी ऋचा तोमर ने मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे, तो सभी लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।