धौलपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित भैंसेना गांव में एक युवक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। मृतक के वक्त साधुओं के कपड़े पहने हुए था। जिसकी पहचान ना होने पर शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया हैं। मृतक की पहचान के लिए उसके फोटो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किए गए हैं।
गांव में साधु के हुलिए में युवक का शव मिलने पर थाने की एएसआई सुरेश चंद मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें 40 वर्ष की उम्र का एक युवक साधु की वेशभूषा में मृत हालत में मिला। मृतक की शव के पास बैसाखी और अन्य सामान पड़ा हुआ था। मौके पर पहुंचे एएसआई ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के गांव से लोगों को मृतक की पहचान के लिए बुलाया गया। जिसकी पहचान ना होने के बाद पुलिस मृतक के शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां से शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया हैं।
एएसआई ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए उसके फोटो जिले के थानों के साथ पड़ोसी राज्यों की सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किए गए हैं। जिसकी पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमॉर्टम होने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।