सीकर। जिले के उद्योग नगर इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग से हजारों रुपए और स्कूटी का चार्जर चोरी होने का मामला सामने आया है। तीन चोर बाइक पर आए थे। जिन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए हैं। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जगदंबा कॉलोनी में सेंचुरी वाटर पार्क की गली निवासी मनीष बगड़िया ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 24 जनवरी की रात करीब 2:40 पर बाइक सवार तीन युवक चोर आए। जिन्होंने गली के अंदर जाकर निर्माणाधीन मकान में अंदर कमरे में रखे कोट से 80 से 90 हजार रुपए चुरा लिए। इसके साथ ही अंदर से बाइक की चाबी भी ले ली। 10 मिनट तक एक चोर मकान के अंदर रहा। जिसने स्कूटी का चार्जर भी चुरा लिया। हालांकि इसी दौरान मनीष के पिता बनवारी नींद से जाग गए। उन्हें लगा कि मनीष कहीं जा रहा होगा। उन्होंने आवाज लगाई तो चोर वहां से बाहर निकला और अपने साथियों के साथ फरार हो गया। उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।