Explore

Search

August 4, 2025 9:19 am


मस्जिद परिसर में कमरों में चोरी : सीसीटीवी में कैद हुआ चोर, नगदी समेत हजारों रूपए का कपड़ा ले गया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। जिले में एक अज्ञात व्यक्ति दिनदहाडे़ मस्जिद परिसर में बने कमरों का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रूपए का सामान चोरी कर ले गया।इन कमरों में किराएदार रहते है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें संदिग्ध व्यक्ति मस्जिद परिसर में घुसकर सामान चोरी कर ले जाते हुए नजर आ रहा है। घटना 23 जनवरी की सुबह साढ़े 11 बजे के करीब मिल्लत नगर में स्थित अबू बकर मस्जिद की है। लेकिन सीसीटीवी शनिवार को सामने आया है। जिसमें चेहरे पर कपड़ा लगाए एक युवक मस्जिद के मैन गेट को खोलकर अंदर घुसता है, फिर सीढियों से ऊपर जाता है।

आधा घंटे के बाद सामान की गठरी लेकर आता है, फिर बडे़ आराम से मस्जिद से निकल जाता है। यूपी निवासी सावेद ने बताया वह और उसके कुछ अन्य साथी कई सालों से झुंझुनूं में फेरी लगाकर कपडे़ बेचने का काम करते है।

12 साल से अबू बकर मजिस्द परिसर में बने कमरे में किराए पर रह रहे है। हमारे साथ यूपी के और भी लोग रहते है।

23 जनवरी को ताला लगाकर फेरी पर गए थे। वापस आए तो कमरों के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा हुआ था। लगभग 50 हजार रूपए केस और 45 हजार रूपए का कपड़ा गायब था। पुलिस में रिपोर्ट दी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर