राजसमंद। दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में राजसमंद जिले की दो आशा वर्कर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगी। सीएमएचओ हेमंत बिंदल के अनुसार दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राजसमंद ब्लॉक के केलवा से संगीता शर्मा एवं खमनोर ब्लॉक के जीवा खेड़ा से मंजू कंवर को विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेगी।
यह पहली बार है जब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमो से आमजन को जोड़ने वाली तथा समुदाय में कार्य करने वाली आशाओं को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है। दोनों आशा कार्यकर्ताओं को सीएमएचओ डॉ. हेमन्त कुमार बिन्दल एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक आशा हरिशंकर शर्मा ने उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया व यात्रा के लिये शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. हेमन्त कुमार बिन्दल ने उपस्थित आशाओं को स्वयं प्रेरित होकर आमजन को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिये कहा तथा विभाग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कार्ययोजना बनाकर श्रेष्ठ तरीके से कार्य पूरा करने के लिए कहा।
आशा संगीता शर्मा और मंजू कंवर ने बताया कि वे गौरवान्वित हैं कि दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि वे और अधिक मेहनत के साथ अपने गांव में विभागीय कार्यक्रमो और योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करेगी।