जयपुर। राजस्थान युवा कांग्रेस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सभी जिला प्रभारियों को अब संभाग प्रभारियों के साथ जोड़ा गया है और उन्हें संभाग सह प्रभारी का महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है।
इस नई व्यवस्था में सबसे महत्वपूर्ण नियुक्ति प्रदेश महासचिव राहुल यादव की हुई है। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के संभाग का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। राहुल यादव पहले से ही भारत जोड़ो यात्रा में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे और संगठन के लिए लगातार कार्यरत रहे हैं। वहीं करतार सिंह गुर्जर और प्रकाश मुंडियाखेड़ा को जयपुर संभाग का सह प्रभारी, जुबेर खान और अतुल जैन को कोटा संभाग का सह-प्रभारी, प्रदीप मीणा को उदयपुर संभाग का सह-प्रभारी, गिरिराज धाखड़ और नरेंद्र गुर्जर को अजमेर संभाग का सह-प्रभारी व रिषि टांक और डिंपल सिंडल को जोधपुर संभाग का सह-प्रभारी बनाया गया है।
यह नई नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू की गई हैं और अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगी। इस फैसले से युवा कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने में मदद मिलेगी, साथ ही जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत होगी।