धौलपुर। जिले के नगर परिषद ऑडिटोरियम में शनिवार को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 30 से अधिक नए मतदाताओं का विशेष अभिनंदन किया गया, साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 से अधिक बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने बताया कि भारत में पहला राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2011 को मनाया गया था। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाता है। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर ने मौजूद सभी लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए एन सोमनाथ, धौलपुर की उपखंड अधिकारी साधना शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्थाओं को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया।