पाली। जिले की दो आशा सहयोगिनियों को 26 जनवरी गणत्रंत दिवस पर दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। उन्हें वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रूबरू होने का भी मौका मिलेगा। उन्हें अपने पति के साथ कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। पाली से दोनों आशा सहयोगिनी अनु चौहान और यशुमति अपने पति के साथ 24 जनवरी को शाम को रवाना होगा 25 जनवरी की सुबह दिल्ली पहुंच गई। दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेकर वे 26 जनवरी की शाम को वापस पाली के लिए रवाना होगी। CMHO डॉ विकास मारवाल ने बताया कि दोनों आशा सहयोगिनियों को उनके बेहतरीन कार्य को देखते हुए चयन कर दिल्ली भेजा गया। दोनों आशा सहयोगिनियों व उनके पतियों के खर्चे का वहन चिकित्सा विभाग करेगा।
सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने बताया कि दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस में जिले से दो उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा सहयोगिनी पाली शहर के बजरंग बाडी आंगनवाडी केन्द्र 23 पर कार्यरत अनु चौहान एवं सोजत रोड आंगनवाडी केन्द्र 4 पर कार्यरत यशुमती विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेगी। यह पहली बार है जब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से आमजन को जोड़ने वाली तथा समुदाय में कार्य करने वाली आशाओं को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है। पाली शहर के बजरंगबाड़ी में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत आशा सहयोगिनी अनु चौहान एवं सोजत ब्लॉक में सोजतरोड में कार्यरत आशा सहयोगिनी यशुमती ने बताया कि वो गौरवान्वित है कि दिल्ली में आयेाजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उन्हें बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। वे प्रधानमंत्री मोदी से रूबरू होने के लिए उत्साहित है। जिला कार्यक्रम समन्वयक कुलदीप गोस्वामी ने बताया की दोनों आशा सहयोगिनी अपने जीवनसाथी के साथ दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस में भाग लेगी। दोनो ने ही वर्ष 2024-25 में विभागीय कार्यक्रम आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर को कम करने में उत्कृष्ट योगदान दिया।