करौली। जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मनोहरपुरा में आयोजित वार्षिक उत्सव में कैला देवी डीएसपी मीना मीणा ने छात्रों को साइबर सुरक्षा का महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाया। उन्होंने विशेष रूप से अनजान लिंक और मैसेज से दूर रहने की सलाह दी और छात्रों से अपने परिवार व समाज को भी इस बारे में जागरूक करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए डीएसपी ने ‘हेलमेट लगाओ जान बचाओ’ अभियान के बारे में जानकारी दी और सभी को हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई। साथ ही नशामुक्ति अभियान पर भी चर्चा की गई।
समारोह में प्योर इंडिया ट्रस्ट के प्रतिनिधि खुश बिहारी व्यास और डीएसपी मीणा ने प्रतिभावान छात्रों और भामाशाहों का सम्मान किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय के संस्था प्रधान पृथ्वी राज मीणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रकाश पाल, फूल पाल, दिनेश पाल, शमशेर पाल, मनोज मित्तल, अमर सिंह, मुनेश चन्द, विकम सिंह, तईयब खान, दिलीप, सुनील सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।